UP Board Solutions for Class 12 Samanya Hindi नियुक्ति आवेदन-पत्र

UP Board Solutions

UP Board Solutions for Class 12 Samanya Hindi नियुक्ति आवेदन-पत्र

UP Board Solutions for Class 12 Samanya Hindi नियुक्ति आवेदन-पत्र are part of UP Board Solutions for Class 12 Samanya Hindi. Here we have given UP Board Solutions for Class 12 Samanya Hindi नियुक्ति आवेदन-पत्र.

UP Board Solutions for Class 12 Samanya Hindi नियुक्ति आवेदन-पत्र

कुछ महत्त्वपूर्ण बातें

    1. अन्य पत्रों के समान आवेदन तथा प्रार्थना-पत्र में पत्र-लेखक अपना नाम-पतादि प्रारम्भ में नहीं लिखता और न ही प्रारम्भ में दिनांक लिखा जाता है। आवेदक अपना पता पत्र-समाप्ति पर अन्त में हस्ताक्षर के नीचे दायीं ओर लिखता है और बायीं ओर दिनांक लिखा जाता है।
    2. इन पत्रों का प्रारम्भ प्रथम पंक्ति में बायीं ओर कोने में सेवा में’ या ‘प्रति’ लिखने से होता है।
  1. ‘सेवा में लिखकर दूसरी पंक्ति में बायीं ओर से कुछ स्थान छोड़कर उद्दिष्ट अधिकारी का पदनाम और पता लिखा जाता है।
  2. सम्बोधन के रूप में मान्यवर/मान्य महोदय/महोदया लिखना चाहिए।
  3. निवेदन प्रारम्भ करते हुए प्रारम्भिक विनय-वाक्य लिखना चाहिए; जैसे—सादर निवेदन है/सविनय निवेदन है आदि।
  4. आवेदन का सम्पूर्ण कथ्य लिखने के उपरान्त शिष्टाचार के लिए सधन्यवाद लिखना चाहिए।
  5. स्वनिर्देश के रूप में भवदीय/विनीत/प्रार्थी लिखना चाहिए। स्वनिर्देश के नीचे हस्ताक्षर और पूरा पता देना चाहिए।
  6. अन्त में संलग्न प्रपत्रों की सूची देनी चाहिए। आवेदन-पत्र की दो शैलियाँ होती हैं—
    • प्रपत्र शैली तथा
    • पत्र शैली। दोनों ही शैली के उदाहरण यहाँ दिये जा रहे हैं।

प्रश्न 1.
लिपिक पद हेतु हिन्दी में प्रपत्र शैली में एक आवेदन-पत्र लिखिए। [2009, 11]
या
अपनी शैक्षिक योग्यताओं का उल्लेख करते हुए किसी उद्योग प्रबन्धक को लिपिक के पद पर नियुक्ति हेतु एक आवेदन-पत्र लिखिए। [2018]
या
अपने जनपद के जिलाधिकारी को उनके कार्यालय में रिक्त लिपिक पद पर नियुक्ति पाने के लिए एक आवेदन-पत्र लिखिए। [2009, 13]
या
प्रधानाचार्य/प्रबन्धक महोदय को लिपिक पद पर नियुक्ति हेतु एक प्रार्थना-पत्र लिखिए। [2012, 13, 14, 15, 17]
या
स्थानीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लिपिक के रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु विद्यालय के प्रबन्धक महोदय को एक प्रार्थना-पत्र लिखिए। [2016, 18]
उत्तर
UP Board Solutions for Class 12 Samanya Hindi नियुक्ति आवेदन-पत्र 1
UP Board Solutions for Class 12 Samanya Hindi नियुक्ति आवेदन-पत्र 2

9. शुल्क विवरण-पोस्टल आर्डर संलग्न (संख्या 05921, दिनांक : ………………………………) मैं घोषणा करती हूँ कि आवेदित पद के लिए सभी निर्धारित अर्हताएँ मुझमें हैं। मैंने जो सूचनाएँ इस आवेदन-पत्र में दी हैं, वे सही हैं। यदि इनमें से कोई भी जानकारी गलत पायी जाये तो मेरी उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाये।।

10. संलग्नकों की संख्या : तीन भवदीया
दिनांक : 14 मई, 2014 हस्ताक्षर

[ नाम : …………………………….]

प्रश्न 2.
सहायक अध्यापक पद के लिए पत्र शैली में शिक्षा-निदेशक के नाम एक आवेदन-पत्र लिखिए। [2014]
या
किसी विद्यालय के प्रबन्धक के नाम हिन्दी प्रवक्ता पद हेतु अपनी नियुक्ति के लिए आवेदन-पत्र लिखिए। [2013]
या
अपने जनपद के किसी विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्य करने के लिए अपना आवेदन-पत्र विद्यालय-प्रबन्धक को प्रस्तुत कीजिए। [2015]
उत्तर
सेवा में,
शिक्षा निदेशक,
लखनऊ।

विषय-सहायक अध्यापक पद के लिए आवेदन-पत्र महोदय,

दिनांक 11 मार्च, 2010 के ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ में प्रकाशित आपके विज्ञापन के उत्तर में मैं हिन्दी में सहायक अध्यापक पद के लिए आवेदन कर रहा हूँ। मेरी शैक्षणिक योग्यताओं एवं अन्य जानकारियों का विवरण इस प्रकार है-
UP Board Solutions for Class 12 Samanya Hindi नियुक्ति आवेदन-पत्र 3
अन्य गतिविधियाँ-विद्यालय तथा महाविद्यालय स्तर पर हुई वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार विजेता, कुछ एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल संचालन का अनुभव।
स्थायी पता-15A, सी-ब्लॉक, शास्त्रीनगर, मेरठ।
मेरी अध्यापन में अत्यधिक रुचि है। यदि आपने इस पद का उत्तरदायित्व मुझे सौंपा, तो मैं पूर्ण निष्ठा से उसका निर्वाह करूंगा तथा कभी शिकायत का अवसर नहीं दूंगा।
सेवा का अवसर प्रदान कर कृतार्थ करें।
धन्यवाद! भवदीय
UP Board Solutions for Class 12 Samanya Hindi नियुक्ति आवेदन-पत्र 4

प्रश्न 3.
बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राइमरी शिक्षक के पद के लिए आवेदन-पत्र लिखिए। [2010]
या
समाचार-पत्र में दिये गये विज्ञापन के आधार पर सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति हेतु अपने जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक आवेदन-पत्र लिखिए। [2013]
या
समाचार-पत्र में प्रकाशित विज्ञापन के आधार पर ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर नियुक्ति हेतु अपने जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी को एक आवेदन-पत्र लिखिए। [2014]
या
समाचार-पत्र में प्रकाशित विज्ञापन के आधार पर लेखपाल पद पर नियुक्ति हेतु अपने जनपद के जिला अधिकारी को एक आवेदन-पत्र लिखिए। [2016]
उत्तर
सेवा में,
बेसिक शिक्षा अधिकारी,
मेरठ (उ० प्र०)

विषय-प्राइमरी शिक्षक के पद हेतु आवेदन-पत्र

महोदय,
आपके कार्यालय द्वारा कल दिनांक …………. को दैनिक जागरण’ में प्रकाशित विज्ञापन के प्रत्युत्तर में मैं अपना आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर रही हूँ। मुझसे सम्बन्धित विवरण निम्नवत् है-
UP Board Solutions for Class 12 Samanya Hindi नियुक्ति आवेदन-पत्र 5

शैक्षणिक योग्यताएँ–
(क) 2002 ई० में उ० प्र० वोर्ड से 62% अंक लेकर हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की।
(ख) 2004 ई० में उ० प्र० बोर्ड से 61% अंक लेकर इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की।
(ग) 2006 ई० में दो वर्षीय बी० टी० सी० प्रशिक्षण कोर्स (उ० प्र०) से किया।
अनुभव-सितम्बर, 2006 से अब तक जनता विद्यालय, मेरठ में प्राथमिक शिक्षक के रूप में कार्य कर रहा हूँ।
आशा है कि आप सेवा का अवसर प्रदान कर कृतार्थ करेंगे।
दिनांक :…………………………. भवदीय
रूपेश कुमार
संलग्नक-सभी प्रमाण-पत्रों की सत्यापित प्रतिलिपियाँ व अनुभव प्रमाण की मूल प्रति।।

We hope the UP Board Solutions for Class 12 Samanya Hindi नियुक्ति आवेदन-पत्र help you. If you have any query regarding UP Board Solutions for Class 12 Samanya Hindi नियुक्ति आवेदन-पत्र, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This is a free online math calculator together with a variety of other free math calculatorsMaths calculators
+